भुरकुंडा हेहल रोड पर सडक दुर्घटना, 6 की मौत

भुरकुंडा रामगढ जिला अंतर्गत भुरकुंडा चनगडा फोर लेन पर दिल को दहला देने वाली ह्रदय विदारक घटना घटी। खुशियों की बाह जोटता दुर्गा पुजा के इस खुशियों का पल प्रशासनिक लापरवाही का शिकार हो गया। ह्रदय विदारक घटना ऐसी कि जिसने पुरे जिला वासियों की खुशियों को मातम मे बदल दिया। एक कोयला लदी ट्रक के द्वारा रौदते हुये नौ लोगो को अपनी चपेट मे ले लिया जिसमे पांच लोगो की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वही एक अस्पताल जाने के क्रम मे दम तोड दिया। मौत का मंजर ऐसा कि जिसने भी देखा। बस एक ही बात कही। आखिर इसका जिम्मेदार कौन। दशमी के दिन जहां लाखो लोगो की भीड होती है। आखिर इतने बडे गाडी को नो इंट्री मे जाने की परमिशन किसने दी। महज गौर तलब बात यह है कि यहां प्रशासनिक व्यवस्था बहुत ही लचर है। ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी केवल हेलमेट के नाम पर चालान काटना है। लेकिन नौव सिखवे बडे गाडीयों के किसी कागजात की कारवाई न जाने ये विभाग क्यों नही करता। ओपी में क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था में बरती गई लापरवाही ने दशहरे की खुशियों को गम में बदल दिया है। बरकाकाना ओपी क्षेत्र के रामगढ़-पतरातू फोरलेन स्थित हेहल में एक एलपी ट्रक (एनएल 02 एल 6166) ने पांच लोगों को रौद दिया। दुर्घटना में एक बच्ची, तीन महिला और एक पुरूष शामिल है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा कि पतरातू से रामगढ़ की ओर जाते एक बेहद तेज रफ्तार ट्रक ने पांच लोगों को बहुत बुरी तरह से रौंदते हुए भाग निकाला। बताया गया कि हेहल गांव निवासी मो मुस्तकिम अंसारी के घर उनके समधी रोचाप पतरातु गांव निवासी शाबिर अंसारी अपनी पत्नी साजदा खातून, पुत्र सनाउल अंसारी व नाती तारिक जमील के साथ आए हुए थे। वापस जाने के क्रम में वह सड़क किनारे स्थित घर के बाहर खड़े थे। अपने रिश्तेदारों को मो मुस्तकिम के स्वजन विदाई दे रहे थे। उसी दौरान अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे राजू प्रजापति के होटल की दीवार को तोड़ते हुए सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। इसी क्रम में हेसालोंग गांव निवासी पति-पत्नी को भी रौंद दिया। ट्रक की रफ्तार तेज थी। बाइक सवार पति-पत्नी सहित अन्य लोग भी पहिए में फंस कर करीब 70-80 मीटर तक घसीटते चले गए। दोनों हेसालोंग गिद्दी के रहने वाले बताए गए हैं। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा। उधर, आक्रोशित लोगों ने रामगढ़-भुरकुंडा-पतरातू मुख्य मार्ग को जाम कर रखा है। घटना के बाद पतरातु एसडीपीओ डा वीरेंद्र चौधरी, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर रोहित महतो, बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी, एसआइ मो सफिउल्लाह, एएसआइ दुर्जय सिंह, परवेज अहमद मौके पर कैंप किये हुये थे । सड़क जाम होने से यातायात बाधित हो गया है। घायल आदित्य कुमार व इसराइल अंसारी हेहल गांव के रहने वाले हैं। इनका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *