लातेहार में पोस्टल बैलेट के तहत 594 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
लातेहार:विधानसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लातेहार जिले में लातेहार विधानसभा, मनिका विधानसभा क्षेत्रवार डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु तिथि / समय निर्धारित किया गया था। साथ ही सुविधा केन्द्र बनाया गया था।
जिसमें एसेंशियल सेवा, मतदान कार्य में लगे कर्मी, पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, माईक्रोआब्जर्वर, जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस–सुरक्षा जवानों ने मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 74 लातेहार विधानसभा क्षेत्र में 365 एवं 73 मनिका विधानसभा क्षेत्र में 229 मतदान किया गया है। लातेहार जिले में पोस्टल बैलेट के तहत कुल 594 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रतिशत 10.68 रहा।
इस विधान आम निर्वाचन 2024 में कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे । कई मतदाता आवश्यक सेवाओं में रहते हुए मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते है वें अब इस प्रक्रिया के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।