निंबस बीपीओ में बल्ड डोनेशन कैंप का आयोजन,55 लोगों ने किया रक्तदान
रांची: राजधानी रांची के लालपुर स्थित निंबस बीपीओ में मंगलवार को रिम्स एवं सदर हॉस्पिटल के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि झामुमो नेता सह पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया।

मौके पर उन्होंने निंबस बीपीओ के निदेशक नितेश नागपाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के नेक कार्यों से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।हर एक संस्थान को ऐसे कार्ये में हिस्सा लेना चाहिए। वहीं निदेशक नितेश नागपाल ने कहा कि हमारी संस्था समय समय पर कई सामाजिक कार्यों को करती रहती है। इससे पहले हम लोगों ने आई कैंप का आयोजन कराया था। इसमें काफी लोगों ने लाभ लिया था। रक्तदान में संस्थान की तरफ 55 लोगो ने रक्तदान किया।कार्येक्रम को सफल बनाने में शैलेश नागपाल, अभिजीत, शिखा चौधरी, हेमंत , अंकित, शुभम, रोहित, आदि ने महत्पूर्ण भूमिका निभाए।

