खूंटी में 5 नक्सली गिरफ्तार,हथियार और कारतूस भी बरामद

खूंटी : के कर्रा में पुलिस ने 5 नक्सलियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। ये नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। लेकिन पुलिस ने समय रहते इन्हें धर दबोचा। पकड़े गए नक्सलियों में पवन कुमार उर्फ पवन महतो, कर्मा बारला, सेंटू सिंह, अभय कुमार सिंह उर्फ अमन सिंह और दीपक मुंडा शामिल हैं। इनके पास से एक देसी कार्बाइन (मैगजीन व जिंदा गोली सहित), पीएलएफआई के 6 पर्चे, 4 बाइक, 5 मोबाइल और एक बैग बरामद किया गया।
एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली कर्रा थाना क्षेत्र के जंगल में बैठक कर रहे हैं और किसी बड़ी घटना की साजिश रच रहे हैं। सूचना की पुष्टि के लिए एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। टीम में इंस्पेक्टर अशोक सिंह, रनिया प्रभारी विकास जायसवाल, जरियागढ़ प्रभारी राजू कुमार और कर्रा प्रभारी मनीष कुमार को शामिल किया गया।
तकनीकी मदद और मुखबिरों की सूचना पर रोन्हे जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया, जहां नक्सली संगठन के विस्तार, लेवी वसूली और ठेकेदारों को डराने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ मौके से फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है।
एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने संगठन से जुड़े कई सफेदपोश लोगों के नाम उजागर किए हैं। पीएलएफआई को अब स्थानीय स्तर पर नए कैडर नहीं मिल रहे, इसलिए इसके शीर्ष नेता बाहर से युवाओं को लालच देकर संगठन में शामिल कर रहे हैं। युवाओं को अच्छे कपड़े, बाइक और मोबाइल जैसी चीजें देकर संगठन के लिए काम कराया जाता है। पुलिस ने पीएलएफआई के सफाए का अभियान तेज कर दिया है। शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी के लिए विशेष ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एएसपी ने कहा कि जल्द ही पीएलएफआई का नेटवर्क पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *