कैबिनेट की बैठक में 43 एजेंडो को मिली स्वीकृति,दलगत आधार पर नहीं होंगे निकाय चुनाव
रांची। मंगलवार को हुए कैबिनेट की बैठक में 43 प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई आचार संहिता लागू होने के कारण कैबिनेट की ब्रीफिंग नहीं की गई। बैठक में नगर विकास विभाग के उस नियमावली की स्वीकृति दी गई जिसके आधार पर नगर निकाय में चुनाव होना है इस प्रस्ताव के तहत नगर निकायों में दलगत आधार पर चुनाव नहीं कराने का प्रावधान किया गया है। प्रावधान के अनुसार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव निर्दलीय आधार पर ही होगा. मेयर का चुनाव निर्दलीय होगा. वहीं डिप्टी मेयर को पार्षदों के बीच से चुना जायेगा. पुलिस नियुक्ति नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। . मांडर उपचुनाव और लगे आचार संहिता के कारण कैबिनेट बैठक की ब्रीफिंग नहीं हुई. कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय को चुनाव आयोग को भेजा दिया जाएगा.