मुराईडीह कोल डंप में बर्चस्व मामले में बीजेपी विधायक ढुल्लू समेत 34 नामजद
धनबादः मुराईडीह कोल डंप में बर्चस्व को लेकर रविवार को हुए खूनी संघर्ष में बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो समेत 34 लोगों को नामजद किया गया है। 60 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। बर्चस्व को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पथराव- लाठी डंडे के साथ आधा दर्जन राउंड फायरिंग भी हुई थी। इसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे। बरोरा थाना में इस मामले में तीन प्राथमिकी हुई है। इनमें दो ढुलू महतो समर्थकों की ओर से और एक विधायक के विरोधियों की तरफ से है। सिंडीकेट विरोधी दीपक चौहान की शिकायत में ढुलू महतो, अजय महतो, प्रकाश साव, मदन साव, शंकर मंडल, कपिल यादव, विनोद महतो, कमलेश चौहान, महेंद्र चौहान, शिवशंकर चौहान, शत्रुघ्न चौहान, प्रकाश चौहान, टिंकू लाला, विजय मंडल, अमर दास, पवन गांधी समेत 40 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। इसमें कहा गया है कि विधायक के इशारे पर इन सभी ने हरवे हथियार लेकर जानलेवा हमला किया और रंगदारी मांगी। दूसरी प्राथमिकी सिंडीकेट समर्थक अजय कुमार साह ने की है। इसमें दीपक चौहान, उमेश चौहान, शंकर बेलदार, महेंद्र चौहान, बिरेंद्र चौहान, बैशाखी चौहान, दुखहरण चौहान, विनय चौहान, गुड्डू चौहान, जयगोविंद चौहान, प्रताप सिंह, हृदय सिंह, अवधेश चौहान व मनोज चौहान को आरोपित किया गया है। इन पर हथियार से लैस होकर जानलेवा हमला करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। वहीं तीसरी प्राथमिकी कोल डंप के दंगल सरदार मधु दास ने की है। इसमें सोनी चौहान, महेंद्र चौहान, बंटी अंसारी व राजेंद्र चौहान को नामजद किया गया है। इन पर भी हथियार लेकर हमला करने, जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इन मामलों में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। इधर इलाके में दोनों पक्ष के समर्थकों में तनाव कायम है। स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस गश्त जारी है।