आप पार्टी के 15 पूर्व पदाधिकारी समेत 200 कार्यकर्ताओं ने भाजपा का थामा दामन

दिल्ली : अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को गुजरात में बड़ा झटका लगा है। वो भी ऐसे समय में जब केजरीवाल अपनी पूरी ताकत गुजरात में झोंके हुए हैं।यहां बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आम आदर्मी पार्टी से लेकर कांग्रेस तक सभी नेता बीजेपी को टक्कर देने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।बीजेपी का कहना है कि आप पार्टी के 15 पूर्व पदाधिकारी समेत 200 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का थामन थाम लिया है। खबरों के अनुसार, यह सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति और नीति से आकर्षित होकर बीजेपी पार्टी में शामिल हुए हैं।आपको बता दें कि बीते दिनों आप पार्टी ने भी दावा किया था कि कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर करीब 200 से ज्यादा नेता और कार्यकर्ताओं ने अब आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।

बीजेपी ने दावा किया है कि आप पार्टी को छोड़कर 200 नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। पार्टी पदाधिकारियों ने शनिवार को कहा कि आप पार्टी में पदाधिकारी रहे 15 लोग अब भाजपा के हो गए हैं। इसके साथ ही जामनगर इलाके के करीब दो सौ कार्यकर्ता भी अब भाजपा के झंडे के नीचे आ गए है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ने वाले सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के धर्म परिवर्तन संबंधी एक बयान से काफी आहत हैं। इसके बाद उन्होंने आप पार्टी से नाता तोड़ बीजेपी से रिश्ता जोड़ लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *