चैम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव: टीम 21के 20 सदस्यों ने तोरपा,तपकरा,रनिया का दौरा कर मांगा वोट
खूंटी:चैम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित कराने के लिए प्रत्याशियों का जन संपर्क अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में बुधवार को टीम 21के20 सदस्यों ने बुधवार को जिले के तोरपा,तपकरा और रनिया प्रखंड क्षेत्र में दौरा कर व्यापारियों से मुलाकात कर अपने लिए वोट मांगा।
मुरहू उप प्रमुख अरुण कुमार साबू उर्फ बट्टू बाबू ने अपनी टीम 21 के 20 सदस्यों के लिए व्यवसायियों को समझाया। उन्होंने कहा कि टीम 21 में 20 कार्यकारिणी सदस्य होंगे। उप प्रमुख स्वयं चुनाव में खड़े हैं उनका नम्बर 15 है । उनकी टीम के सभी सदस्यों ने एक सुर में कहा कि इस चुनाव में जीत कर हम सभी 20 लोग आएंगे। उप प्रमुख ने बताया गुरुवार को वे मुरहू के व्यापारी से रु ब रु होंगे। खूंटी चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में टीम 21 जीत कर आए यह जिले के व्यापारी भी चाहते हैं।

