INDIA गठबंधन में 13 सदस्यों की समन्वय समिति का गठन,सीएम हेमंत सोरेन समिति के सदस्य
रांची:24 में एनडीए के खिलाफ लड़ाई में INDIA गठबंधन ने13 सदस्यों की समन्वय समिति का गठन किया है। इसमें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, शिवसेना के संजय राउत, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, एनसीपी के शरद पवार, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल,उमर अब्दुल्ला,एमके स्टालिन और तेजस्वी यादव होंगे।
गठबंधन ने स्लोगन भी फाइनल कर दिया है। यह स्लोगन है- जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।INDIA गठबंधन के लिए किसी एक वरिष्ठ नेता को संयोजक बनाए जाने की भी चर्चा थी, लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। नीतीश कुमार और मल्लिकार्जुन खरगे का नाम संयोजक के तौर पर चल रहा था। सूत्रों का कहना है कि गठबंधन के लिए संयोजक के पद पर शायद आज फैसला न हो पाए। यही नहीं संयोजक भी कोई एक ही हो सकता है और उसे लेकर खींचतान की स्थिति न हो, इसलिए इस पर कोई बात नहीं की जा रही है।इंडिया’ की बैठक में विपक्षी दलों ने संकल्प लिया कि आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक संभव होगा सभी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। विभिन्न राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा जल्द ही शुरू की जाएगी।