कान्हाचट्टी : कोल्हैया में 13 दिवसीय फुटबॉल टूनामैंट का हुआ उद्घाटन
चतरा : जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड के कोल्हैया गांव में किंग्स क्लब के तत्वाधान में मेला टांड मैदान में 13 दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मुखिया सोनीया देवी, पंचायत समिति सदस्य कृष्णा भुइया ने फीता काटकर व फुटबॉल को कीक मारकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच हजारीबाग के लवाकुदार एकादश बनाम चतरा के बाहुबली इलेवन के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का खूम मन मोहा। इस दौरान मुख्य अतिथि मुखिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा को कोई कमी नही है परंतु गांवों में उन प्रतिभाओं को उचित प्लेटफार्म नहीं मिलने से उनकी प्रतिभा दबी के दबी रह जाती है। ऐसे आयोजनों से उभरती प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। मौके पर किंग्स क्लब के अध्यक्ष बबलू भुइया, सचिव राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष कमलेश सिंह, तालेश्वर यादव, जगदीश दांगी, राजू सिंह, पंकज सिंह, विनय सिंह, राजेश दास समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

