10स्वयं सहायता समूह को मिनी ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र अनुदान पर देना का अनुमोदन
लातेहार : उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में कृषि यांत्रिक योजना अंतर्गत प्रखंडों से प्राप्त सूची के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कृषि यांत्रिक योजना अंतर्गत 10 स्वयं सहायता समूह को मिनी ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र 80% अनुदान पर देने के लिए जिला स्तरीय समिति के द्वारा अनुमोदन किया गया। इसी कमिटी द्वारा जिला में किसानों के बीच 90% अनुदान पर वितरण हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए 350 पंपिंग सेट के आवेदनों को अनुमोदित किया गया तथा 43 आवेदन प्रतिक्षा में रखे गए।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती जगमनी टोपनो, विधि शाखा प्रभारी श्रेयांश, भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा उपस्थित थे।

