यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम में10 नए नौजवानों को झारखंड युवा कांग्रेस में हुई प्रतिनियुक्ति
खूंटी: यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो के तत्वधान में रविवार को युवा कांग्रेस खूंटी विधानसभा प्रभारी अरुण सांगा की अध्यक्षता में हुई। साथ में झारखंड प्रदेश प्रभारी सह खूंटी जिला प्रभारी युवा कांग्रेस निशा भगत सह प्रभारी सदाब खान , नई नियुक्त प्रदेश सचिव वेद प्रकाश मिश्रा , खूंटी जिला अध्यक्ष कुणाल कमल कश्यप ,पूर्व प्रदेश प्रवक्ता गुलाम गौस , खूंटी जिला मीडिया प्रभारी सह जॉन कोऑर्डिनेटर अरकम हुसैन, देवजित देवघरिया मौजूद थे ।इस कार्यक्रम के तहत 10 नए नौजवानों को झारखंड युवा कांग्रेस में प्रतिनियुक्ति हुई और उन्हें माला पहनाकर एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। गुल्लीट मिश्रा को नगर अध्यक्ष ,शेख विकी को उपाध्यक्ष और उस्मान खान को सचिव मनोनीत किया गया।
मौके पर प्रभारी महोदया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस एक ऐसी संगठन है जिसमें सभी को बराबर का दर्जा दिया जाता है। कांग्रेस की सकारात्मक सोच को लोगों तक पहुंचाना है और पार्टी को मजबूत बनाना है और नई नियुक्त प्रदेश सचिव श्री वेद प्रकाश मिश्रा को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित भी किया गया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गुल्लिट मिश्रा, विक्की ,उस्मान, अनमोल, बैजनाथ ,रेशमा, निलेश, तुलसीराम, बंदना पाहन प्रियांशु कुजुर ,लखन राम, रवि आदि उपस्थित थे।

