अवैध बालू खनन और भंडारण पर रोक लगाने की जिप अध्यक्ष ने की डीसी से मांग
खूंटी: जिले में बालू का अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने की मांग को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने डीसी लोकेश मिश्र को एक ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न बालू घाटों से बालू माफिया द्वारा गैर कानूनी ढंग से बालू का खनन करवाया जा रहा है। साथ ही उसका भंडारण भी किया जा रहा है। बाजार में बालू की कालाबाजारी हो रही है।
उन्होंने कहा कि झारखंड में 10 जून से 15 अक्टूबर तक एनजीटी लागू है,इसके बावजूद बालू की अवैध खनन की जा रहिए है। इससे नदियों का अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है,उसका बुरा हाल हो गया है। बालू माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से तोरपा,कर्रा,जरियागढ़ के बालू घाटों से निकासी और कालाबाजारी की जा रही है।
उन्होंने जिले के उपायुक्त से बालू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।