विस चुनाव में सोशल मीडिया की कार्य प्रणाली को लेकर यूथ कांग्रेस की हुई बैठक

रांची: झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया की कार्यकारणी बैठक मंगलवार को रांची प्रेस क्लब में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक सन्नी सिंह और विकाश झा ने किया।इस बैठक में मुख्य रूप से भारतीय युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनु जैन , प्रदेश प्रभारी सुश्री इशिता सेढ़ा , प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज , राष्ट्रीय सचिव राजेश सिन्हा सन्नी एवं सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी विक्की वडोरिया उपस्थित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य अगामी झारखण्ड विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया की तैयारी एवं कार्य प्रणाली की समीक्षा की गई, साथ ही सोशल मीडिया को बेहतर रूप से इस्तेमाल करते हुए सरकार की योजनाओं को जन-जन तक एवं घर-घर तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिया गया।
बैठक में अभिजीत राज जी ने सोशल मीडिया के सभी साथियों का आह्वान करते हुए कहा की 1 अगस्त से हर घर खटाखट को घर-घर तक पहुंचाना सोशल मीडिया की जिम्मेदारी है, और इस विधानसभा चुनाव में उनका रोल अत्यंत ही महत्वपूर्ण है वहीं झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस की प्रभारी सुश्री इशिता सेढ़ा जी ने कहा कि की सोशल मीडिया के माध्यम से ही हम आम जनों तक सरकार के किए गए कार्यों को पहुंचा सकते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनु जैन जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस अपनी बातों को जनता तक पहुंचती है, जबकि गोदी मीडिया इससे परहेज करती है श्री जैन जी ने कहा कि आज जनता सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के नैरेटिव को सुनना चाहती है और उसे स्वीकार कर रही है। अब ये सोशल मीडिया की टीम की जिम्मेदारी है कि कांग्रेस के नैरेटिव को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अफताब आलम, सत्यम सिंह, देव शर्मा, उज्ज्वल प्रकाश तिवारी, सौरव अग्रवाल, प्रदेश महासचिव फहद खान, अभिजीत कमल, मोती पासवान, संजय कुमार, अकरम वारिस, नीरज कुमार, चंदन सिंह, मज़हर आलम आदि सभी जिलों के सोशल मीडिया के पदाधिकारी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *