युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी का फूंका पुतला
गोला। ईडी द्वारा दूरभावना पुर्ण तरीक़े से काँग्रेस नेताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के खिलाफ गुरुवार को रामगढ़ जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत करमाली की अध्यक्षता में नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। अजीत करमाली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एवं गांधी परिवार की छवि खराब करने के लिए मनगढ़ंत मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी के द्वारा परेशान किए जाने एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस और कई महिला-पुरुष कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया जिसके विरोध में गोला डीभीसी चौक में नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप महतो, मीडिया प्रभारी सग़ीर अंसारी,जिला महासचिव संतोष पांडेय,दीपक कुमार, रॉकी मुकेश,लुक़मान अंसारी, विनोद करमाली, परमेश्वर मेहता,धीरन महतो, संजय महतो, सुब्हानी अंसारी,,कारू मुंडा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

