आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में लोगों को ऑन द स्पॉट सरकारी योजना का लाभ

खूंटी: जिले में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम 30 अगस्त से संचालित है। विभिन्न पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र में कैंप का आयोजन कर आमजनों को ऑन द स्पॉट सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना जा रहा है। आज खूंटी प्रखंड के मुरही पंचायत भवन, कर्रा प्रखंड के जुरदाग पंचायत भवन, मुरहू प्रखंड के हेठगोवा पंचायत भवन, अड़की प्रखंड के हुँठ पंचायत भवन, तोरपा प्रखंड के हुसीर पंचायत भवन, रनिया प्रखंड के डाहु पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के पानी टंकी महादेव मंडा में शिविर का आयोजन किया गया।
आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, कृषि, राजस्व, मत्स्य, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, सहकारिता समेत अन्य विभागों ने स्टॉल लगाए। उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा के निर्देश पर अपर समाहर्ता समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने शिविर में पहुंच स्टॉल का निरीक्षण किया एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।

वहीं शिविरों में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना यथा झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र के लाभुकों से प्राथमिकता के आधार पर आवेदन लिए गए।

शिविर में ऑन द स्पॉट परिसंपत्ति एवं सरकारी लाभों का भी विवरण किया गया। छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण एवं जाति प्रमाण पत्र वितरण समेत अन्य लाभ दिया गया। वहीं लाभुकों के बीच धोती साड़ी लूंगी का वितरण, कंबल का वितरण समेत अन्य लाभ दिया गया। राजस्व अभिलेख में संशोधन/परिमार्जन, आय/जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र में यथावश्यक संशोधन, आधार कार्ड/राशन कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से संबंधित शिकायत समेत अन्य मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। शिविर में सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत छुटे हुए लाभुकों से प्राथमिकता के आधार पर पेंशन का लाभ देने को लेकर आवेदन लिए गए। साथ हीं आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक वन पट्टा, व्यक्तिगत वन पट्टा की अर्हता रखने वाले लाभुकों से भी प्राथमिकता के आधार पर आवेदन लिए गए, जिससे उन्हें उक्त सरकारी लाभ दिया जा सके।

अब 9 सितंबर को खूंटी प्रखंड के सिलादोन पंचायत भवन, कर्रा प्रखंड के छाता पंचायत भवन, मुरहू प्रखंड के केवड़ा पंचायत भवन, अड़की प्रखंड के तिनतिला पंचायत भवन, तोरपा प्रखंड के अम्मा पंचायत भवन, रनिया प्रखंड के ताम्बा पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के तोरपा रोड दयासागर अस्पताल के समीप में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *