पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
लातेहार :सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को लातेहार प्रखंड के हेठपोचरा,
चंदवा प्रखंड के सासंग, बालूमाथ प्रखंड के भगेया, बरियातु प्रखंड के बरियातु , हेरहंज प्रखंड के हेरहंज पंचायत में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में चंदवा प्रखंड के सासंग पंचायत में आयोजित शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी, चंदवा श्री विजय कुमार द्वारा झारखंड सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए शिविर में उपस्थित लोगों से सरकारी योजनाओं की लाभ लेने की अपील की। आगे उन्होंने अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सोना सबरन धोती – साड़ी योजना आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान विभिन्न योजनाओं को लेकर आवेदन प्राप्त हुए, इसमें विभिन्न आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रुप से लाभुकों के बीच सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 05 छात्राओं के बीच स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। 05 लाभुकों के बीच जॉब कार्ड, 02 छात्राओं के बीच साईकिल के लिए स्वीकृति पत्र, 05 लाभुकों के बीच बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत स्वीकृति पत्र, 05 लाभुकों के बीच जॉब कार्ड, 10 लाभुकों के बीच आई कार्ड, 04 लाभुको के बीच धोती-साड़ी, 06 जरुरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, सर्वजन पेंशन योजना,
सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना समेत अन्य योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।