गारू प्रखंड में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

लातेहार: गारू प्रखंड के बारेसाढ़ पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में गारू प्रखंड विकास पदाधिकारी शंभू राम, मुखिया व जनप्रतिनिधियों द्वारा आमजनमानस को अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना समेत अन्य योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु शिविर में आवेदन ज़मा करने की अपील गया।*
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी,गारू शंभू राम ने शिविर में उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। आगे उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के लाभुकों को लाभ पहुंचाने का है। जिन्हें अब तक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिला है या किसी अन्य कारण से लाभ से वंचित है, वैसे लाभुक यहां आवेदन कर सकते हैं। जिसकी जांच कर त्वरित निष्पादित किया जाएगा। शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ अवश्य लें।
इस दौरान विभिन्न योजनाओं को लेकर कुल 1607 आवेदन प्राप्त हुए, इसमें 708 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रुप से 04 छात्र–छात्राओं के बीच साईकिल के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान, 40 लाभुकों को जॉब कार्ड, 410 लाभुको के बीच धोती-साड़ी–लुंगी, 80 जरुरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, सर्वजन पेंशन योजना,
सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना समेत अन्य योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *