सांढ पंचायत में आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन
जनता दरबार में जमीन संबंधित दाखिल खारिज व एलपीसी काम नहीं होने से अनेक प्रकार के चर्चा का विषय
।
बड़कागाँव संवाददाता
आपकी-योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर का आयोजन सांढ़ पंचायत मुखिया सुलेखा कुमारी के अध्यक्षता में की गई, इसकी संचालन पूर्व मुखिया भीखन महतो ने किया। वही कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अंबा प्रसाद जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी व बीडीओ जितेंद्र कुमार पांडेय,मुखिया सुलिखा कुमारी, पंसस उपेन्द्र कुमार ने संयुक्त रुप से द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस दौरान मुखिया सुलेखा कुमारी ने मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद को बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंचे , विकलांग सर्टिफिकेट ऑन द स्पॉट नीतीश कुमार पिता दिलीप पासवान को स्वीकृति किया गया। इसके अलावा जॉब कार्ड, राशन कार्ड ,प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, जेएसएलपीएस के फूलो झानो आशीर्वाद योजना की ओर से ऋण व सहायता राशि सखी मंडल के महिलाओं को दिया गया। शिविर में 60 लोगों को बूस्टर डोज का वैक्सीन दिया गया वही 68 लोगों को विभिन्न बीमारियों का इलाज व दवाइयां दी गई विद्युत विभाग मीटर लगाने के लिए 2 आवेदन बिरधा पेंशन के बीच श्रम कार्ड 7 राजस्व विभाग में 3 आवेदन पीएम किसान सुधार दो आवेदन रशीद निर्गत सुधार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 211 गव्य विकास विभाग गाय शेड निर्माण के लिए 204 आवेदन लिये गये। वहीं जनता दरबार में दबी जुबान ग्रामीणों ने आपस में चर्चा करते देखें गयें हैं की जमीन संबंधित दाखिल खारिज व एलपीसी का काम नहीं होने से नाराज वह अनेक प्रकार के तरह-तरह के बातें सुनने को मिला। मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय,पूर्व मुखिया भीखन महतो,पंसस उपेन्द्र कुमार,उप मुखिया हेवन्ति देवी, कृषि पदाधिकारी रवि रंजन ,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भास्कर राज ,सीआई अनोज कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ चौबे, प्रवेशिका अनुराधा पासवान, श्रमिक मित्र प्यारे राम पासवान, आनन्द कुमार,बीपीओ हीरो महतो , रिंकू रवि, आशीष पासवान ,रविन्द्र कुमार ,प्रकाश कुमार ,अनंत कुमार ,दीपक कुमार,बुधन कुमार, विवेक कुमार, रघुनन्दन प्रजापति,रोजगार संदीप कुमार,पूर्व वार्ड सदस्य आनन्द कुमार पासवान ,आंगनबाड़ी सेविका पूनम देवी ,आरती देवी, लीना देवी, अंजू देवी, निर्मला देवी, शकुंतला देवी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

