फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली, जख्मी हालत में पावापुरी रेफर

नालन्दा। जिले में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करना आम बात हो गया है। जयमाला का समय हो या समधी मिलन का वक्त लगभग कई शादियों में लोग हर्ष फायरिंग करते हैं। जिसका खामियाजा कहीं न कहीं उन्हीं लोगों को भुगतना पड़ता है। कई ऐसे मामले आए, जिसमें शादी का उत्सवी माहौल गमगीन हो गया।
ताजा मामला जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र का है।जहां रामपुर गांव में एक युवक को हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जख्मी युवक को पावापुरी रेफर किया गया।
जख्मी युवक की पहचान नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र के अरौत गांव निवासी सुबेलाल चौहान का पुत्र सुधीर चौहान के रूप में किया गया है।
बताया जाता है कि सुधीर चौहान अपनी बहन के यहां आया हुआ था। बहन के पड़ोस के घर में शादी समारोह हो रहा था, तभी जयमाला के समय किसी ने हर्ष फायरिंग किया ।हर्ष फायरिंग के दौरान निकली गोली सुधीर चौहान के पैर में जाकर लगी। गोली लगने के बाद युवक जख्मी हो गया। गोली लगने के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है।
हर्ष फायरिंग का पुलिस को नहीं लगती भनक :- बता दें कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले शादी समारोह में अक्सर हर्ष फायरिंग देखने को मिलता है। हर्ष फायरिंग पर पुलिस का ध्यान नहीं रहता , क्योंकि शादी समारोह में पटाखे भी तेज आवाज के छोड़े जाते हैं। पुलिस को भनक तब लगती है ,जब इस दरम्यान मौत या कोई जख्मी हो जाते हैं। हालांकि पुलिस हर्ष फायरिंग पर रोक लगाने के लिए कटिबद्ध है ,बावजूद लोग पुलिस से बचकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर्ष फायरिंग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *