युवक ने युवती को गोलीमार कर दी हत्या
चान्हो:-युवक ने लड़की को गोली मारकर कर दी हत्या। खक्सीटोली की रहने वाली 22 वर्षीय खुशबू कुमारी को शहनाईटोली के रहने वाले राजू उरांव ने गोली मारकर हत्या कर दी। खबर के मुताबिक दोनो एक साल से लिव इन रिलेशनशिप पर रह रहे थे।
इस मामले में थाना प्रभारी ने भी यह जानकारी दी है कि युवक और युवती दोनों एक साथ रह रहे थे।इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद खड़ा हुआ। इसी दौरान ही युवक ने युवती को गोली मारकर हत्या कर दी,और मौके से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

