नेहरू युवा केंद्र पटना के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सत्र का आयोजन
पटना। नेहरू युवा केंद्र पटना द्वारा युवा आवास, फ्रेज़र रोड, पटना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सत्र का आयोजन किया गया। योग सत्र सुश्री पूनम कुमारी, योग प्रशिक्षक द्वारा कराया गया जिसके अंतर्गत 45 मिनट का सामान्य योग अभ्यासक्रम कराया गया। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन पटना के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, युवा मण्डल के सदस्य, एनसीसी के कडेटस ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला युवा अधिकारी श्री पामिर सिंह ने स्वागत भाषण से की। धन्यवाद ज्ञापन श्री शिव जी राम द्वारा दिया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम के उपरांत युवा आवास परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मिश्री लाल, कृष्ण भूषण सिंह, विवेकानंद कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
दूसरी ओर मौकामा प़खण्ड में स्वावलम्बन के तत्वावधान में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। बिहटा मध्य विद्यालय के प़ांगण में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलू कुमार के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया।

