न्यायालय और उपकारा में भी योग शिविर का आयोजन
खूंटी: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खूंटी कोर्ट एवं उपकारा में अलग-अलग योग शिविर किया गया। उच्च न्यायालय रांची के निर्देशन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश के मार्ग दर्शन में खूंटी न्यायालय के 08 कोर्ट भवन में सुबह 6.30बजे से 7.45 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान सभी ने योग गुरु के साथ योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में अपर जिला जज प्रथम, श्री संजय कुमार, अपर जिला जज द्वितीय, सत्यकाम प्रियदर्शी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सत्यपाल, एडीजेएम दिनेश बाउरी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, तुषार आनंद, स्थाई लोक अदालत अध्यक्ष श्री दीपक कुमार विद्यार्थी, सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं न्यायालय कर्मी सहित खूंटी अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता सम्मलित थे।
वहीं डालसा के द्वारा उपकारा खूंटी में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सभी महिला और पुरुष कैदियों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान डालसा सचिव मनोरंजन कुमार, एलएडीसी के सभी सदस्य, जेल पदाधिकारी एवं आर्ट आफ लिविंग के सदस्यों ने कैदियों के साथ योगाभ्यास में भाग लिया।

