योगा कैंप का किया आयोजन
रांची: बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा विश्व योग दिवस को लेकर चार दिवसीय योगा कैंप का आयोजन किया गया है.इस आयोजन की शुरुआत 18 जून से हुई, जो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन 21 जून तक चलेगा.कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरु नानक भवन में चल रहे इस योगा कैंप में 18 एवं 19 जून को शहर की प्रख्यात योग प्रशिक्षिका नीतू अरोड़ा ने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया.संस्था के सचिव अश्विनी सुखीजा ने बताया कि 20 एवं 21 जून को शहर की एक और प्रख्यात योग प्रशिक्षिका चांद नागपाल द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. आज संस्था के संरक्षक डॉक्टर सतीश मिढ़ा द्वारा नीतू अरोड़ा को उनके इस नि:स्वार्थ सहयोग के लिए पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
पिछले दो दिनों से चल रहे योगा कैंप में ललित किंगर,कवलजीत मिढ़ा,अंचल किंगर,मोहन खीरबाट,सुरजीत मुंजाल,जितेंद्र मुंजाल,कमलेश मिढ़ा,ज्योति मिढ़ा,पिंकी तलेजा,शीला अरोड़ा,ज्योति मुंजाल,लीना मनुजा, रेखा मुंजाल,इंदु पपनेजा,किरण गेरा,पुष्पा पपनेजा,किरण अरोड़ा,नीलू मनुजा,सोनिया गिरधर एवं रश्मि अरोड़ा नियमित रूप से हिस्सा ले रहे हैं।

