यशोदा देवी होंगी डुमरी उप चुनाव में एनडीए की प्रत्याशी : आजसू
रांची: डुमरी उपचुनाव को लेकर एनडीए ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। यशोदा देवी होंगी एनडीए की प्रत्याशी। रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में एनडीए की बैठक में प्रत्याशी यशोदा देवी के नाम पर मुहर लगी।
प्रदेश आजसू कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में आजसू नेता डोमन सिंह मुड़ा ने यशोदा देवी के नाम की घोषणा किया। वहीं प्रदेश प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र आजसू का गढ़ है। हेमंत सोरेन सरकार की गलत कार्यशिलियों से राज्य की जनता त्रस्त है,जनता बदलाव के मूड में है। साथ ही यशोदा देवी का डुमरी की जनता के बीच पकड़ है। उप चुनाव में एनडीए की प्रत्याशी की जीत होगी।
वहीं विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में डुमरी सीट पर आजसू प्रत्याशी को अच्छा परिणाम मिला था। डुमरी उप चुनाव परिणाम रामगढ़ चुनाव परिणाम को दोहराने का काम होगा। उन्होंने कहा कि आजसू पूरी सकारात्मक के साथ डुमरी सीट पर उतरेगी।