चौकीदार के पद पर सीधी नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा का 5 अक्टूबर को होगा आयोजन
खूंटी: 5 अक्टूबर को जिला अन्तर्गत चौकीदार के पद पर सीधी नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा होना है। पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक परीक्षा केन्द्र बिरसा कॉलेज, खूँटी एवं बिरसा कॉलेज स्थित बहुद्देशीय भवन, खूँटी में निर्धारित किया गया है। उपायुक्त, श्री लोकेश मिश्रा द्वारा आयोजित परीक्षा को शांतिपूर्ण / कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने एवं परीक्षा के दौरान विधि- व्यवस्था संधारण करने हेतु फ्लाईंग मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। फ्लाईंग मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को ससमय पर परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण करने एवं परीक्षा शांतिपूर्ण / कदाचारमुक्त सम्पन्न कराना सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है।
परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में अनुमंडल पदाधिकारी खूँटी द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के तहत निषेद्याज्ञा लागू किया गया है, जिसके तहत परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में बिना उद्देश्य के भ्रमण करना, मटरगस्ती करना, परीक्षा से संबंधित कोई भी कागज, पत्र या अन्य सामग्री वितरित करना या वितरित करवाना अथवा उसका अन्यथा प्रचार करना या करवाना, ऐसे अन्य कार्यकलाप में संलग्न होना, जिससे परीक्षा के संचालन या उसकी गोपनीयता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना हो, आदि पर पूर्णतया रोक रहेगा।

