तिरुपति अपार्टमेंट में श्री गणेश जी का मूर्ति स्थापित कर हुआ पूजन
रांची:तिरुपति अपार्टमेंट कांके रोड में श्री गणेश महोत्सव उमंग के वातावरण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अपार्टमेंट में सुबह श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित किया गया, तथा पूरे विधि विधान, हवन एवं मंत्रोच्चारण के साथ पूजा- अर्चना की गई। तदुपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपार्टमेंट के सभी महिलाएं पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे। तिरुपति अपार्टमेंट के पूर्व सचिव संजय सर्राफ ने कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व हिंदू धर्म मे विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान गणेश के पुर्नजन्म का उत्सव मनाया जाता है, गणपति जी को समृद्धि और ज्ञान का देवता भी माना गया है तथा बुद्धि के देवता भी कहा जाता है, गणेश जी विघ्नहर्ता और ऋद्धि सिद्धि के स्वामी है। इसलिए हिंदू धर्म में कोई भी नया कार्य प्रारंभ करने से पहले श्री गणेश जी का आराधना की जाती है।