श्री राम भक्त महावीर मंडल पूजा समिति के द्वारा धूमधाम से की गई मां शारदे की पूजा
रांची: विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा राजधानी रांची में धूमधाम से किया जा रहा है। साकेत नगर हिनू स्थित श्री राम भक्त मंडल पूजा समिति ने भी बहुत ही भव्यता के साथ सरस्वती पूजा मनाया। सुबह पुष्पांजलि में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं और पूजा समिति के लोग सहित स्थानीय लोग शामिल हुए और मां सरस्वती की वंदना किया। मौके पर समिति के मुख्य संयोजक पीयूष आनंद ने कहा कि हमलोग पिछले 1998 से लगातार यहां पर मां सरस्वती की पूजा कर रहे हैं। पहले यहां पर प्रज्ञा क्लब के नाम से था और फिर सागर क्लब के नाम से हुआ। इसके बाद प्रज्ञा सागर क्लब एक हो गया। उन्होंने कहा कि यहां पर मंदिर निर्माण के बाद यहां पर हमलोग मां सरस्वती की पूजा बहुत ही भव्यता के साथ कर रहे हैं। माता सरस्वती की पूजा करने वाले सभी विद्यार्थियों को ज्ञान प्रदान करे यही हम कामना करते हैं।
उन्होंने कहा कि बुधवार को रांची की पूर्व मेयर आशा लकड़ा यहां पर आएंगी। इसके साथ ही भक्ति संगीत का भी कार्यक्रम होगा।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष सरस्वती पूजा पर कमिटी की ओर से पूजा आयोजन में विशेष विद्युत व्यवस्था की गई है। समस्त विश्व के कल्याण हेतु मां सरस्वती के आशीर्वाद की मंगलकामना की।मौके पर कमिटी के आकाश कुमार,सूरज कुमार,आशीष लोहारा,धीरज कुमार,अमरजीत कुमार,राहुल तिवारी,अक्षय द्वीप,जोसफ मिंज,सागर लोहारा,रवि कच्छप,अभिजीत कुमार,रोहित रंजन,निशांत महतो,राहुल कुमार सहित,राजेश कुमार,रंजन यादव,कई सदस्य मौजूद थे।