सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन,सुरक्षा पर दी गई जानकारी

खूंटी: सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन जिला के राजकीय हिंदी मध्य विद्यालय में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक के द्वारा जानकारी दी गई. कहा गया की इंसान के जीवन में यातायात नियमों का अनुपालन अत्यंत आवश्यक है, इसे दृष्टिगत रखते हुए सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा अपने मित्र परिजन को यातायात नियम का पालन करने हेतु प्रोत्साहित करें। सड़क दुर्घटना के मामले में पीड़ित व्यक्ति की सहायता करें तथा सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। कार्यशाला के दौरान सड़क अभियंत्रिकी विश्लेषक के द्वारा बताया गया की सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोड मार्किंग तथा सुरक्षा के उपकरण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सड़क पर चलते समय इंडिकेटर का विशेष ध्यान रखा जाए तथा ट्रैफिक लाइट निर्धारित किया नियमों का पालन किया जाए। इस दौरान छात्रों से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु शपथ कराया गया। इस क्रम में आज वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें कमर्शियल बानो रिफ्लेक्टिव टेप की जांच की गई जिन वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगे थे। उन्हें टेप लगाने हेतु सख्त हिदायत दिया गया वाहन जांच के दौरान हेलमेट सीट बेल्ट के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का काउंसलिंग किया गया। तथा उन्हें यातायात नियमों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। विदित है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत राशन सड़क अभियंत्रिकी विश्लेषक संदीप हेमरोम तथा सुमित तोपनो उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *