सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला का आयोजन संपन्न

खूंटी: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सुरक्षित इंटरनेट दिवस के तहत मंगलवार को खूंटी जिले में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय “Together for a Better Internet” था, यानी बेहतर इंटरनेट के लिए साथ मिलकर प्रयास करें। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच इंटरनेट के सुरक्षित एवं सकारात्मक उपयोग को बढ़ावा देना था।
इस कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त लोकेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन द्वारा आयोजित किया गया। दीप प्रज्वलित कर उन्होंने कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यशाला में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी, कर्मी, डीजिटल इंडिया कार्यक्रम से जुड़े अधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, छात्र-छात्रा एवं एसएचजी सदस्य ने भाग लिया।
कार्यशाला के दौरान जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ने साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव, डिजिटल साक्षरता और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, विद्यार्थियों एवं उपस्थित लोगों को डिजिटल तकनीक के सुरक्षित इस्तेमाल हेतु जागरूक करने पर जोर दिया गया। प्रेजेंटेशन के माध्यम से सुरक्षित इंटरनेट के उपयोग को लेकर विभिन्न विषयों पर वीडियो क्लिप दिखाकर भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जिले भर के विभिन्न कार्यालयों और संबंधित विभागों को जोड़ा गया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित विभिन्न उपायों की जानकारी दी गई एवं प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन भी किया गया।
जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर सुरक्षा का महत्व और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों, पुलिस विभाग के अधिकारी, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, एसएचजी सदस्य समेत उपस्थित लोगों से अपील किया कि वे इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि डिजिटल युग में सुरक्षित और जागरूक समाज का निर्माण किया जा सके। यह कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई और प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *