मजदूर की सीमेंट गोदाम में दम घुटने से मौत
पतरातू प्रखंड के जराद स्थित हेसला गांव की है जहाँ मृतक दिनेश मोहली जिसकी उम्र करीब 26 वर्ष बताई जाती है पिता जामुन मोहली साकिन गजिया डीह, पोस्ट सारठ, थाना सारठ, जिला देवघर, झारखंड का निवासी है।करीब 9 दिन पहले यहाँ काम करने आया था। बताया जाता है कि 3 दिनों से मृतक ने खाना भी नहीं खाया था और उसके दोस्तों ने उसे डांट डपट कर खाना खाने के लिए कहा तो शायद वह नाराज होकर कार्यस्थल के समीप बने सीमेंट गोदाम में जाकर सो गया। लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होने की वजह से गोदाम का ताला बंद कर दिया गया। दूसरे दिन गोदाम खोला गया तो उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक उसकी सिर्फ धड़कने चल रही थी और सही वक्त पर उसे गाड़ी उपलब्ध नहीं होने की वजह से उपचार के लिए कहीं ले जाया नहीं गया। जिसके फलस्वरूप तुरंत ही उसकी मृत्यु हो गई। उसके साथ काम करने वाले लोगों का कहना है कि मृतक ने पिछले 3 दिनों से खाना नहीं खाया था और सिर्फ शराब ही पी रहा था। ऐसे में उसे खाने के लिए कहने पर वह पानी ला रहा हूँ कहके गया और उक्त गोदाम में सो गया। अनजाने में लोगों के द्वारा गोदाम बंद कर दिया गया। इस बात की खबर बासल थाना को जैसे ही प्राप्त हुई बासल थाना के एएसआई अखिलेश कुमार ने सदल बल वहाँ पहुंचकर इसकी छानबीन की। एसआई अखिलेश कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी राजदीप कुमार के द्वारा हमें तुरंत यह आदेश प्राप्त हुआ कि बात को संज्ञान में लेकर इसकी जांच की जाए और हमने किया भी बिल्कुल ऐसा ही। लेकिन हमारे पहुंचने तक मृतक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए लाश को अपने कब्जे में लिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन देवघर से अभी तक यहां नहीं पहुँच पाए थे।बताया जाता है कि उनके परिजन रास्ते में ही हैं। अखिलेश कुमार ने बताया कि ऐसी आशंका है कि मृतक की मौत सीमेंट गोदाम में दम घुटने से हुई है। बाकी बातों की सच्चाई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर सामने आएगी। उक्त बातें एएसआई अखिलेश कुमार ने कही।

