सिविल कोर्ट में 27 जून से साढ़े दस से शाम चार बजे तक होगा कामकाज
रांचीः सिविल कोर्ट में 27 जून से कामकाज सुबर साढ़े दस बजे से शाम चार बजे तक होगा। इस संबंध में ज्यूडिश्यल कमिश्नर ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं न्यायिक कार्यालय में सुबह साढ़े दस बजे से शाम पांच बजे तक काम होगा. इसके पहले पांच अप्रैल से 25 जून तक हाईकोर्ट के आदेश के बाद मॉनिर्गं कोर्ट चल रही थी। वहीं ज्यूडिशियल कमिश्नर ने एक और पत्र जारी कर कहा है कि 21 जून को कोर्ट परिसर में योगा दिवस का आयोजन किया जायेगा. जो सुबह सात बजे से 7:45 बजे तक होगा. इस संबध में विधि और न्याय मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है. जिसके बाद हाईकोर्ट ने भी सभी निचली अदालतों में आयोजन का आदेश दिया है.