महिलाएं अपने खान पान पर विशेष ध्यान दें:डॉ शिवानी
धनबाद: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्री कृष्णा मातृ सदन में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यरत सभी महिला कर्मी और उपस्थित महिलाओं को संचालक डॉ शिवानी झा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। पोषण और मातृ शक्ति पर चर्चा की गयी। डॉ शिवानी झा ने कहा कि घर में काम के साथ-साथ महिला अपने खान पान पर विशेष ध्यान दें। जब आप स्वस्थ रहेंगे, तब आपके परिवार के साथ आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ्य समाज का निर्माण कर पायेगी। साथ ही उन्होंने सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मातृ सदन के सभी कर्मचारियों का योगदान रहा।

