440 बिजली करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
खूंटी। कर्रा थाना क्षेत्र के खेती गांव में 440 बिजली तार के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बिजली का पोल टूटने से तार जमीन पर गिर गया था। सुबह करीब 6 बजे एक महिला सब्जी बेचने जा रही थी।इसी क्रम में महिला बिजली तार के चपेट में आ गई। इससे महिला की मौत हो गई।उधर घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर रवाना हो गए हैं।

