अभाविप की पहल से कंचन ने परीक्षा फॉर्म भरा, अभाविप ने स्कूल पर की कार्रवाई की मांग
खूंटी: आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पहल से छात्रा कंचन का परीक्षा फॉर्म भर दिया गया है। कंचन के लिए परीक्षा फॉर्म भरना एक चुनौती बन गया था, लेकिन छात्र संगठन ने आगे बढ़कर उसकी मदद की।
छात्रा कंचन बिरसा उच्च विद्यालय, चलांगी की छात्रा है और उन्हें स्कूल प्रबंधन के द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया जा रहा था। उक्त विषय पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला संयोजक प्रकाश टुटी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया और स्कूल में हो रही अनियमितता की जांच की मांग की गई।
जिला शिक्षा पदाधिकारी तुरंत इस मामले पर संज्ञान लेकर बिरसा हाई स्कूल चलांगीं के प्राचार्य सोम मुंडा को जिला कार्यालय बुलाया गया और फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा करवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द स्कूल जाकर जांच की जाएगी। कंचन अब अपनी परीक्षा दे पाएगी और आगे पढ़ाई जारी रख सकेगी।
जिला संयोजक प्रकाश टूटी ने कहा, “हमारे लिए शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। हमने कंचन की मदद करके यह साबित किया है कि मिलकर काम करने से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है।”
कंचन की मां ने छात्र संगठन का धन्यवाद करते हुए कहा, “मैं छात्र संगठन की आभारी हूं। उन्होंने मेरी बेटी का भविष्य संवारने में मेरी मदद की है।”
यह घटना स्थानीय समुदाय के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गई है। यह दिखाता है कि कैसे एक छोटी सी पहल से किसी के जीवन में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। मौके पर अनुज जी, अजय कुमार जयसवाल, बिरसा पाहन, संजय मुंडा,आश्रिता एवं अनिमा उपस्थित थे।