क्या सीएम नीतीश कुमार को दावत देंगे तेजस्वी यादव! राबड़ी आवास में चार पंडाल तैयार
पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 22 अप्रैल को इफ्तार की दावत रखी है। इसको लेकर सियासी चर्चा तेज हो गई है। कयास लगाया जा रहा है कि तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार को भी आमंत्रित करेंगे। सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास में इफ्तार पार्टी की तैयारियां तेज हैं। अलग-अलग दस कमेटियां बनाकर सबकी जिम्मेवारियां तय कर दी गई हैं। सांसदों-विधायकों एवं राजद के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के लिए वीवीआइपी पंडाल बनाया गया है। मीडिया के लिए अलग व्यवस्था है।
मकर संक्रांति और इफ्तार के नाम पर भी राजनीतिक प्रदर्शन की परंपरा रही है। नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की इफ्तार पार्टी काफी चर्चित रही है, किंतु पिछले करीब पांच वर्षों से लालू की जेल यात्रा के बाद से राजद ने कार्यक्रम स्थगित कर दिया था। बाद में कोरोना संक्रमण के चलते अन्य दलों ने भी दूरी बना ली थी। अब फिर शुरू हुआ है तो तामझाम का अंदाज भी वैसा ही है। पांच दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी में राजद, कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेताओं को आमंत्रित किया था। राजद के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पूर्वे एवं कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान पहुंचे भी थे। माना जा रहा है कि तेजस्वी भी नीतीश कुमार को आमंत्रित कर सकते हैं।

