शरीफों को छेड़ेंगे नहीं,अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं

पटना: बिहार बिहार पुलिस के व्यापक तबादले के बीच अगमकुआं के थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार का तबादला हो गया है और मधुबनी से बदल कर आए संतोष कुमार सिंह को अगम कुआं थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
इलाके के संभ्रांत नागरिकों और पत्रकारों ने अगमकुआं के नए थानाध्यक्ष एस के सिंह का उनके कार्यालय कक्ष में भव्य स्वागत किया और अंगवस्त्र से सम्मानित किया।जनहित के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शांति समिति के कई सदस्य भी उपस्थित है। थानाध्यक्ष ने खुलकर कहा कि वह शरीफों को छेड़ेंगे नहीं और अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध करने वाला चाहे कितना बड़ा ही क्यों ना हो उसे पर शख्त से सख्त कार्रवाई कर शिकंजो के पीछे डालना उनका पहला उद्देश्य है। इंस्पेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जनहित और विधि सम्मत कारवाई के द्वारा वह अपने कर्तव्य का मुस्तैदी से पालन करेंगे।
इंस्पेक्टर सिंह ने अपने मातहत पुलिसकर्मियों को स्पष्ट आदेश दिया है कि बाइकर्स और लहरिया कट चलने वाले तथा कम उम्र के लड़कों पर विशेष नजर रखें और कानून का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर उन पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा आर्थिक दंड दिए जाने में प्राथमिकता निभाएं। उनका कहना था कि यदि कोई बाइकर्स परिवहन नियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसे किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा। नियमानुकूल जुर्माने की राशि उससे वसूली जाएगी।
इसके पूर्व इंस्पेक्टर श्री सिंह ने आज अपने पूरे थाना क्षेत्र के इलाके का भ्रमण किया और प्रत्येक मोहल्ले की भौगोलिक और सामाजिक स्थिति को नजदीक से देखा और समझा। उन्होंने पेट्रोलिंग गाड़ियों और क्विक मोबाइल तथा अन्य पुलिस वाहन पर तैनात अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि पुलिस की विजिबिलिटी नजर आनी चाहिए ।उन्हें मुकदर्शक बनकर नहीं रहना है बल्कि अपने खौफ और उपस्थिति का एहसास करते रहना है।
इस अवसर पर इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और सीनियर क्राइम रिपोर्टर एस एन श्याम, शांति समिति के सदस्य मुन्ना सिंह, मनमोहन लाल इत्यादि उपस्थित थे। इसके पूर्व वार्ड पार्षद पति सनोज कुमार ने भी इंस्पेक्टर श्री सिंह से मुलाकात कर अपराध नियंत्रण विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *