क्या इस बार भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे सीएम हेमंत सोरेन,17 नवंबर का है समन
रांची: ऑफिस ऑफ़ प्रॉफिट मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिलहाल राहत नहीं है। ईडी ने फिर से उन्हें समन भेजा है। इसबार उन्हें17 नवंबर को ईडी के सामने उपस्थित होना है। ईडी ने कहा है कि इस बार उपस्थित नहीं होने पर गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
गौरतलब हो कि इसके पूर्व ईडी की समन पर एक ओर तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यूपीए सरकार की कैबिनेट की बैठक बुलाई थी और झामुमो तमाम जिला अध्यक्षों को फरमान जारी कर दिया गया था कि वे तमाम कार्यकर्ताओं के साथ रांची मोरहाबादी मैदान में जुटे। उसके बाद मोरहाबादी मैदान से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया था और ईडी और केंद्र सरकार और झारखंड की विपक्ष की एजेंसियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई थी। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा था ईडी को कहा था कि समन क्यों करते हो। सबूत है तो गिरफ्तार करके दिखाओ। वहीं दूसरी ओर अपने दूत के माध्यम से ईडी को यह कह भिजवाया था कि उन्हें रायपुर में आयोजित आदिवासी महोत्सव में शामिल होने जाना है। इसके लिए उन्होंने ईडी से तीन-चार हफ्ते का समय मांगा था।
हालांकि ईडी ने उस वक्त उनके इस संदेश का कोई जवाब नहीं दिया था लेकिन खबर है कि ईडी ने फिर से एक बार बुधवार को मुख्यमंत्री को समन जारी कर 17 नवंबर को हाजिर होने के लिए कहा है।ईडी ने इस बार भेजे गए समन में साफ तौर पर कहा है कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष हाजिर नहीं होते हैं तो उसे कार्रवाई करने के लिए किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। ईडी के ऐसे बयान से आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस बार सीएम के उपस्थित नहीं होने पर यदि उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।