जंगली हाथी महलीडीह गाँव में मचाया उत्पात, खड़ी फसलों को किया नष्ट
गोला(रामगढ़ :गोला वन क्षेत्र के मगनपुर पंचायत अन्तर्गत महलीडीह गाँव में रविवार के अहले सुबह जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान गाँव के किसान मंगल किशोर महतो के खेतों में लगी भिंडी, बोदी, खीरा एवं गेहूं के फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया। इसकी सूचना भुक्तभोगी ने वन विभाग के अधिकारियों को दिया। तत्पश्चात के कर्मचारी आकर स्थिति का आकलन करके गए। ग्रामीणों ने विभाग से आग्रह किया है कि उन्हें जंगली हाथियों के दमन से मुक्ति दिलाय।

