पत्नी वर्षा देवी और पुत्र कार्तिक राम लापता, पति आकाश राम ने कोकर थाना में की शिकायत
रांची: कोकर भाभा नगर चुना भट्टा निवासी आकाश राम की पत्नी वर्षा देवी और पुत्र कार्तिक राम पिछले 17 अप्रैल से लापता है। इस संबंध में पीड़ित आकाश राम ने रविवार को कोकर थाना में मामला दर्ज करवाया है।
आकाश राम ने अपने आवेदन में कहा है कि14 अप्रैल को मैंने अपने पुत्र कार्तिक राम का मुंडन देवडी मंदिर में करवाया, जिसके पश्चात उसी शाम घर पर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें मेरे ससुराल पक्ष के सभी लोग सम्मिलित हुए। 16 अप्रैल को दोपहर एक बजे ससुराल से आए सभी मेहमान वापस चले गए। उसी रात मेरी पत्नी वर्षा देवी ने मुझसे कहा कि वह बगोदर अपनी सहेली की शादी में जाना चाहती है। तब मैंने कहा कि जब जाना था तो अपने माता-पिता के साथ ही चले जाना चाहिए था, जिस पर मेरी पत्नी ने कहा कि वह शादी में सम्मिलित होने के बाद अपने मायके चली जाएगी और फिर रांची लौट आएगी।
इसके बाद मैंने 17अप्रैल को सुबह 6:30 बजे रांची के बूटी मोड़ बस स्टैंड से धनबाद जाने वाली बस संख्या – JH10FX0948 में अपनी पत्नी वर्षा देवी एवं पुत्र कार्तिक राम को बैठा दिया। लगभग सुबह 11:00 बजे मेरी पत्नी से मेरी बात हुई, जिसमें उसने बताया कि वह धनबाद पहुंच चुकी है और अब बगोदर जा रही है। इसके बाद उसने कहा कि मोबाइल की बैटरी खत्म हो रही है, जिस कारण से बात बंद हो गई।
रात्रि 8:00 बजे मेरी पत्नी ने अपनी बहन के माध्यम से अपनी मां से बात की और बताया कि शादी का कार्यक्रम चल रहा है और वह सुबह रांची लौट आएगी। इसके बाद दिनांक 18 अप्रैलको जब मैंने कॉल किया तो मोबाइल बंद मिला।
मैंने उसी बस से धनबाद जाकर पूछताछ की तो बस कंडक्टर ने बताया कि उसने मेरी पत्नी को धनबाद में उतार दिया था, उसके बाद वह कहां गई, इसकी जानकारी नहीं है। मेरी पत्नी के मोबाइल नंबर 7004176564 एवं 8271180177 है। उन्होंने पत्नी और पुत्र की खोजबीन करने का आग्रह किया है।

