राजनीति के पिच पर अब आर या पार, किसका विकेट गिरेगा, टिकी हुई हैं नजरें

रांचीः झारखंड की राजनीति के पिच पर अब आर या पार की लड़ाई चल रहा है। अब अंतिम ओवर का ही मुकाबला बचा है। किसका विकेट गिरेगा और कौन जीतेगा। इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। यह महामुकाबला सीएम हेमंत सोरेन और पूर्व सीएम रघुवर दास के बीच का है। दोनों के बीच जोर अजमाइश चल रही है। जहां एक ओर रघुवर दास गंभीर आरोपों से छलनी कर रहे हैं वहीं सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। सीएम हेमंत सोरेन को निर्वाचन आयोग को खदान लीज मामले में जवाब देना है। वहीं पूर्व सीएम ऱगुवर दास के खिलाफ एसीबी की जांच तेज हो गई है। एसीबी ने टाफी, टी-शर्ट, गीत-संगीत व साज-सज्जा घोटाले की जांच ऱफ्तार तेज करते हुए रघुवर दास के ईलाके में पूछताछ कर रही है। वहीं रघुवर दास हेमंत सोरेन के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं। ऱघुवर दास के खिलाफ झारखंड स्थापना दिवस समारोह 2016 व 2017 में 15 नवंबर को स्कूली बच्चों के बीच टॉफी, टी-शर्ट बांटने व गीत-संगीत की महफिल सजाने तथा रांची शहर की साज-सज्जा से संबंधित घोटाले का है। इस मामले को गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर और हवा दे दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री @dasraghubar जी को मुख्यमंत्री ज़बरदस्ती गिरफ़्तार करवाना चाहते हैं,उनकी बात झारखंड के पुलिस महानिरीक्षक नीरज सिन्हा जी व पंकज कम्बोज ने मानने से इंकार कर दिया ,इस कारण विजिलेंस व भ्रष्टाचार निरोधक विभाग से इनका तबादला कर दिया गया ।यह भाजपा है,। बहरहाल राजनीति के पिच पर यह महामुकाबला का अंतिम ओवर ही चल रहा है। अब देखना दिलचल्प होगा कि कौन विजयी शॉट लगाता है। फिलहाल मैच बराबरी का चल रहा है। कोई किसी से कम नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *