कहां से प्राप्त हुई हनुमान जी को गदा?

परम शक्तिशाली राम भक्त हनुमान जी अजर अमर माने जाते हैं। हनुमान जी के पास ऐसी दैवीय शक्तियां हैं, जो अन्य किसी भी देव में नहीं हैं। हनुमान जी का रूप विशालकाय है। कलयुग में सबसे ज्यादा पूजे जाने वाले हनुमान जी के पास अनेक अस्त्र-शस्त्र हैं, जिनमें पहले स्थान पर उनका गदा आता है। आइये जानते हैं हनुमान जी को गदा कैसे प्राप्त हुआ और इसकी विशेषताएं क्या हैं?
हनुमान जी दिव्य शक्तियों के धनी हैं। धन के राजा कुबेर हनुमान जी की शक्तियों से बहुत प्रसन्न थे, इसलिए कुबेर जी ने हनुमान जी को गदा भेंट की थी। हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली हथियार गदा को ही माना जाता है।
हनुमान जी हमेशा बाएं हाथ में गदा रखते हैं, इसलिए हनुमान जी को वामहस्तगदायुक्तम् भी कहा जाता है। कुबेर जी ने हनुमान जी को गदा देते समय वरदान दिया था कि इस गदा को हाथ में लेकर वे कभी भी किसी भी युद्ध में परास्त नहीं होंगे. भूत-प्रेत भी हनुमान जी से भयभीत रहते हैं।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, मान्यता है कि बचपन में जब हनुमान जी ने सूर्य को लड्डू समझकर खाने का प्रयास किया था, तब उसी घटनाक्रम के अंत में सभी देवताओं ने हनुमान जी को कुछ वस्तुएं भेंट की थीं। उसी समय कुबेर जी ने हनुमान जी को सोने की गदा दी थी। गदा का आकार बहुत बड़ा था और वजन में भी बहुत भारी था। हनुमान जी ने अपनी गदा से बहुत सारे राक्षसों का संहार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *