जब पूरे शहर में मनाया जा रहा था नये वर्ष का जश्न तब घायलों के ईलाज में जुटा था आरोग्यम अस्पताल
हजारीबाग: नये साल 2023 के आगमन को लेकर शहर में चारों ओर लोग जश्न मनाते हुए दिखें। हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्र के मनोरम वादियों जैसे हजारीबाग झील, कनहरी हिल, लोटवा डैम, छड़वा डैम, निर्मल महतो पार्क, स्वर्ण जयंती पार्क, लारा नदी, सालपर्णी, नेशनल पार्क सहित कई जगहों पर लोग पिकनिक मनाते हुए नजर आये। वहीं हजारीबाग के सुप्रसिद्ध एचजेडबी आरोग्यम अस्पताल के कर्मी रात-दिन घायलों के इलाज करने में व्यस्त रहे। रविवार को दिनभर घायलों के ईलाज के लिए अस्पताल के कर्मी तत्परता से जुटे हुए थे। चारों ओर खुशहाली का माहौल है वहीं इस माहौल के बीच आरोग्यम अस्पताल के डायरेक्टर हर्ष अजमेरा के साथ डॉ. राहुल कुमार सिंह खुद ही खड़े रहकर घायलों के इलाज कराने में व्यस्त दिखे। नये वर्ष के आगमन को लेकर लोग अपने परिवार के साथ रहकर पर्यटन स्थलों में घुमने-फिरने तथा पिकनिक मनाने में लगे रहते है। वहीं आरोग्यम अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा, डॉक्टर राहुल कुमार सिंह सहित अस्पताल के सभी कर्मियों ने अपने कर्म को प्रधान मानकर सेवा की भावना मन में रखते हुए लोगों की सेवा में जुटे रहे। अस्पताल में जैसे ही किसी दुर्घटना, घटना या जरूरतमंद की पुकार आती है, तो निदेशक हर्ष अजमेरा व डाॅ राहुल कुमार सिंह खुद ही मरीजों की सेवा के लिए खड़े रहते हैं।