जब पीएम मोदी ने शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम की पीठ थपथपाई…
गणादेश ब्यूरो,रांची : पीएम मोदी ने हजारीबाग में 83 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर 32 जनजातीय समूहों के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री ने संवाद भी किया।
पीएम मोदी को हैलीपेड से रिसीव करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि के रूप में राज्य के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम को जिम्मेवारी दी गई थी।
शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने पीएम मोदी को बड़े आदर के साथ उनको हेलीपेड से रिसीव किया। वहीं कार्यक्रम मंच पर पीएम मोदी बहुत ही खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम की पीठ थपथपाई और स्वागत किया। साथ ही कहा क्या हाल चाल है आपके सीएम हेमंत सोरेन का।
वहीं मीडिया से बात करते हुए मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि झारखंड के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि आज पीएम मोदी ने83 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया। योजना धरातल पर उतरने के बाद आदिवासी जनजातीय परिवारों को अधिक लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को झारखंड सरकार का केंद्र सरकार पर करोड़ों रुपए बकाए की राशि का भी भुगतान करना चाहिए। कम से कम आज के कार्यक्रम में इसकी घोषणा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को बकाए की राशि दे दिया जाता तो राज्य का और भी तेजी से विकास होता।

