मार्खम कॉलेज में जेपीएससी से नवनियुक्त शिक्षकों के लिए किया गया स्वागत समारोह
हजारीबाग : 22 मार्च : शिक्षा अर्जन करने की नहीं होती है कोई उम्र एवं सीमा। हमने जिसे शिक्षा का बीज बोया आज वह स्वयं शिक्षा का बीज बोने के काबिल हो गया है। इसे देखकर हमें अपार हर्ष हो रहा है। उक्त बातें स्थानीय मार्खम कॉलेज स्थित विवेकानंद सभागार में स्टाफ काउंसिल की ओर से आयोजित जेपीएससी से नवनियुक्त शिक्षकों के लिए स्वागत समारोह की बतौर अध्यक्षता करते हुए कॉलेज की प्राचार्या डॉ संध्या प्रेम ने कही। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा की गीता में लिखा है कि कर्म करते जाओ फल की चिंता में समय नहीं व्यतीत करें। कर्म करें छात्र आपकी प्रशंसा करेंगे जो आपकी पूंजी होगी। हमें अब आधुनिक एवं तकनीक शिक्षा से आगे बढ़ना होगा, तभी हम विकसित देश बनेंगे। इस अवसर पर कॉलेज के भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह,हिन्दी विभाग के प्रो गजेन्द्र कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस स्वागत समारोह में शिक्षकों में हिंदी विभाग के संतोष रविदास, कनक रागिनी, भूगोल विभाग के रंजीत कुमार दास, राजनीति विज्ञान विभाग के लाडली कुमारी, सिंधु केरकेट्टा, इतिहास विभाग के अमृता एक्का, जंतु विज्ञान विभाग के कल्पना छाया लकडा एवं अंग्रेजी विभाग के आकांक्षा एक्का ने भी संबोधित किया। स्वागत समारोह में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन प्रोफेसर इंचार्ज डॉ श्याम किशोर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी भोला नाथ सिंह ने किया। इस अवसर स्वागत समारोह में शिक्षकों में मुख्य रूप से डॉ एडी सिंह, डॉ खालीद इकबाल, डाॅ जीएस पांडेय, डाॅ जयगोविंद प्रसाद, डॉ एसके सिंह ,स्वयंसेवकों में सन्नी कुमार, प्रगति प्रेरणा, संगीता कुमारी, काजल कुमारी, फूलम कुमारी समेत शिक्षकगण उपस्थित थे।

