जल ही जीवन है, जल है तो कल है: मधु सर्राफ

रांची: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा द्वारा तीन स्थाई प्याऊ ठंडे पानी की मशीन की व्यवस्था की गई। प्याऊ लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चियों को गर्मी से राहत मिल सके एवं उन्हें शुद्ध स्वच्छ और ठंडा पानी मिल सके। पहला प्याऊ बरियातू स्थित श्याम सर्विस सेंटर में करुणा अग्रवाल के द्वारा लगाया गया। जिसका उद्घाटन मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा की अध्यक्ष मधु सर्राफ ने की, उन्होंने सभी दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्थाई प्याऊ लगने से सभी को शुद्ध जल हमेशा मिल सकेगा उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है जल है तो कल है,
दूसरा प्याऊ पर्यावरण दिवस के अवसर पर जगन्नाथपुर बस्ती स्थित बिरसा शिक्षा निकेतन मे कुसुम पटवारी के द्वारा लगाया गया। जिसका उद्घाटन कुसुम पटवारी ने किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सुमधुर भजन एवं गाना गाकर सभी सदस्यों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस नेक कार्य के लिए सभी बहनों का आभार व्यक्त किया ।
तीसरा प्याऊ 6 जून को वट सावित्री बड़ अमावस्या के अवसर पर पितरों के नाम से अपर बाजार रांची स्थित मारवाड़ी गर्ल्स कॉलेज मे मुन्नी देवी पोद्दार के द्वारा लगाया गया ।इसका उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने किया। मनोज कुमार ने मारवाड़ी महिला सम्मेलन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गर्मी के समय मे ठंडा पानी की मशीन लगाने से बच्चियों को गर्मी से राहत मिलेगी। स्कूल के सभी शिक्षको ने भी आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, पूर्व अध्यक्ष गीता डालमिया,शाखा अध्यक्ष मधु सर्राफ,सचिव उर्मिला पाड़िया, प्रीती बंका, प्रीती पोद्दार, प्रीती फोगला, छाया अग्रवाल, रीना सुरेखा,सरिता अग्रवाल, सीमा पोद्दार, करुणा अग्रवाल, मीरा टिंबडेवाल, सुनीता सरावगी, मंजू तुलस्यान, मंजू गाड़ोदिया, रीता केडिया,उषा सोंथालिया, सरिता मोदी, कुसुम पटवारी, मुन्नी देवी पोद्दार, सविता पोद्दार आदि बहने उपस्थित थी।
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा द्वारा किए जा रहे हैं जनसेवा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। तथा तीन जगहों मे तीन स्थाई प्याऊ लगाना अतुलनीय कार्य है।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रीना सुरेखा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *