उफान पर भैरवी नदी, रजरप्पा मंदिर के सटे कई दुकानों में घुसा पानी
रामगढ़: झारखंड में लगातार दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण भैरवी नदी उफान पर है। रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिका मंदिर क्षेत्र के भैरवी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिससे मंदिर परिसर से सटे कई दुकानों में पानी घुस गया है। जिससे दुकानदारों और आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी भैरवी नदी पर बने छिलका पुल से ऊपर बह रहा है. हालांकि, मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा सामान्य रूप से चल रही है. लेकिन मंदिर के किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.मंदिर न्यास समिति द्वारा बार-बार श्रद्धालुओं को तेज बहाव के कारण नदी के किनारे नहीं जाने की सलाह दी जा रही है. लोगों को अलर्ट किया गया है. साथ ही नदी के किनारे वालंटियर खड़े किए गए हैं ताकि दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.

