नगर परिषद बोधगया की वार्ड सूची तैयार, लड़ने वाले रहे ललकार

सविंद्र कुमार सिंह
गया:पूर्व के 19 वार्डों वाले बोधगया शहरी निकाय में अब 33 वार्ड हो गए हैं। हलांकि वार्ड वार वार्ड पार्षदों के चुनावी आरक्षण की स्थिति अबतक स्पष्ट नही हो सकी है। फिर भी अबतक नगर परिषद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोधगया नगर परिषद की कुल जनसंख्या 78520 हो गई। 33 वार्डों वाले इस निकाय के 6 वार्डों में अनुसूचित जाति की आबादी उस वार्ड की कुल आबादी के आधे से अधिक है। सबसे अधिक 2864 जनसंख्या वाला वार्ड संख्या 30 कटोरवा और वार्ड संख्या 24 बकरौर है तो सबसे कम आबादी वाला वार्ड संख्या 10 जहानबिगहा को बनाया गया है। इस सूची के जारी होते ही भावी उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में ताल ठोकने को तैयार दिखाई देने लगे हैं। हलांकि अधिकारिक तौर पर अभी चुनाव की डुगडुगी नहीं बजी है। फिर भी वार्ड स्तर पर दावेदार बैनर पोस्टर्स लगाकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। तो स्वयं को भावी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रुप में देखने वाले उम्मीदवार भी कभी जनता सेवा तो कभी इफ्तार पार्टी का निमंत्रण देकर वोटरों को अभी से ही साधने की जुगाड़ में लग गए हैं। लेकिन यह पब्लिक है सब जानती है के मूलमंत्र के साथ चुप्पी साधे बैठी है। पिछली कार्यकाल के जनप्रतिनिधियों की बेरुखी और अकर्मण्यता को भी लोग याद करते दिखाई देते हैं। काफी टटोलने पर वार्ड 8 जानपुर के कई निवासियों ने बताया कि हमारे वार्ड से ही अध्यक्ष रहे जनप्रतिनिधि पूरे पांच वर्ष में एक बार भी दिखाई नहीं दी। हमलोग अब उनका चेहरा तक भूल चुके हैं। एक अदद नाली और 650 फीट की पीसीसी रोड के लिए लोक शिकायत तक जा चुके हैं। नगर परिषद को कई बार लिख चुके हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधियों को चुनाव में ही सिखाने का समय आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *