वॉल स्ट्रीट जर्नल का लेख,बीजेपी दुनिया की अहम पार्टी, 2024 में भी करेगी दमदार जीत दर्ज

नई दिल्ली : अमेरिकी समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जर्नल में बीजेपी की तारीफ में एक लेख प्रकाशित हुआ है। इस लेख को लिखा है वाल्टर रसेल मीड ने। उन्होंने अपने लेख में पीएम मोदी और बीजेपी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे अहम पार्टी और इसे कम नहीं आंका जा सकता है। 2014 और 2019 में जीत के बाद 2014 में दमदार जीत दर्ज करेगी।
लेख में यह भी लिखा है कि हाल ही में हुए चुनाव में बीजेपी ने ईसाई बहुल्य राज्यों में भी शानदार प्रदर्शन किया है। ईसाई समुदाय के लोगों का भी बीजेपी ने विश्वास हासिल किया है, जो कि इस बात का प्रतीक है कि बीजेपी समग्र भारत के विकास के लिए काम कर रही है। यही नहीं, पत्र में आरएसएस सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों का जिक्र किया गया है। कहा गया है कि पहले इन हिंदूवादी संगठनों का सहारा लेकर विपक्षी दल मतदाताओं के बीच बीजेपी की नकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश करते थे, लेकिन इस बार यह कोशिश नाकाम हो गई।
वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित लेख में लिखा गया है कि 2014, 2019 के बाद अब 2024 में भी बीजेपी लगातार जीत की ओर आगे बढ़ रही है। वजह यह है कि बीजेपी लगातार राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है, जिसे देखते हुए बीजेपी की तारीफ की जानी चाहिए।
लेख में यहां तक कहा गया है कि हिंद प्रशांत क्षेत्र को लेकर अमेरिका की मौजूदा नीति भारत के बगैर असफल है। यह कहना बिल्कुल उचित रहेगा कि अगर अमेरिका को हिंद प्रशांत क्षेत्र को लेकर अपनाई जानी वाली नीतियों को सफल करना है, तो उसे भारत का सहारा लेना ही होगा। बिना भारत का सहारा लिए अमेरिका एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाएगा।
मुस्लिम ब्रदरहुड की तरह
लेख में आगे कहा गया है कि मुस्लिम ब्रदरहुड की तरह बीजेपी भी पश्चिमी विचारधाराओं को सिरे से खारिज करती है, जो कि उसके लिए लगातार हित का सबब साबित हो रही है। चीनी कम्यूनिस्ट की तरह बीजेपी भी अपने देश को एक महाशक्ति रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हो चुकी है, जिसकी चौतरफा सराहना की जा रही है। लेख में आगे कहा गया है कि इजरायल में लिकुड पार्टी की तरह, भाजपा भी लोकलुभावना वादों के बजाय आर्थिक रुख को ज्यादा तरजीह देती है।
लेख में आगे कहा गया है कि पूर्वोत्तर राज्यों में जिस तरह से बीजेपी का प्रदर्शन रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि अब लोगों के जेहन में आरएसएस सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों को लेकर अब तनिक भी भय नहीं रहा है, जैसा पहले दिखाया जाता था।
यूपी में शिया मुसलमानों का साथ
वहीं, लेख में उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय का जिक्र कर गया है कि प्रदेश के शिया मुस्लिमों का समर्थन बीजेपी को प्राप्त है। इस तरह से बीजेपी अब देश के हर भूभागों में लोगों का विश्वास हासिल कर अपनी पैठ बनाती जा रही है, जिसके लिए पार्टी की तारीफ की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *