खूंटी जिले से हुआ मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
खूंटी: जिला में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव के. रवि कुमार, उपायुक्त, शशि रंजन, उप विकास आयुक्त नितीश कुमार सिंह, परियाजना निदेशक, आईटीडीए सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरुकता रथ को रवाना कर तथा प्रतीक स्वरूप गुब्बारे उड़ाकर किया गया। साथ ही मतदाता जागरुकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान आरंभ किया गया। इसके पश्चात मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय के पिपरा टोली मोहल्ला दौरा कर बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्याें का निरीक्षण किया गया। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की चर्चा करते हुए कहा कि 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 की अवधि में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम का सत्यापन कर एक त्रुटि मुक्त एवं समावेशी मतदाता सूची बनाना है। उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं का पंजीकरण किया जाना है। मतदाता सूची व फोटो मतदाता पहचान पत्र में त्रुटियों का निराकरण किया जाएगा। नवविवाहित महिला मतदाताओं का नाम और नये पते का अद्यतनीकरण किया जाना है। उक्त अवधि के दौरान दिवंगत मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने संबधित पदाधिकारियों एवं बीएलओ को निर्देश दिया कि जिला में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान इस बात का विशेष घ्यान रखना होगा कि एक भी योग्य मतदाता का नाम छूट नहीं पाये।
इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से मिलकर उन्हें जागरूक भी किया। उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए आमजनों से अपील की कि मतदाता सूची में निबंधन/स्थानातंरण/ सुधार/नाम विलोपन आदि की जानकारी घर आये अपने BLO को दें।
उपायुक्त ने कहा कि जिले के लिए यह गौरव की बात है कि राज्य में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का शुभारंभ खूंटी जिला से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत सभी बीएलओ को उक्त कार्यक्रम को पूर्णतः सफल बनाने हेतु प्रशिक्षित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय के पिपरा टोली मोहल्ला का दौरा कर विभिन्न घरों में जाकर मतदाताओं से मुलाकात की। उनके फोटो मतदाता पहचान पत्र का अवलोकन किया। मौके पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं को जागरूक भी किया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, उप- निर्वाचन पदाधिकारी, प्रिंस गाॅडवीन कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुश्री मिनाक्षी भगत सहित जिले के अन्य पदाधिकारी सहित बीएलओ उपस्थित थे।

